जामिया मिल्लिया इस्लामिया ने टाॅप 25 केन्द्रीय विश्वविद्यालयों में तीसरी और देश की 100 यूनिवर्सिटियों में 17वीं रैंकिंग पाई है। आउटलुक-आईसीएआरई यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2019 ने अपनी रैंकिंग में इसे यह स्थान दिया है। आउटलुक साप्ताहिक के ताज़ा अंक में इस सर्वे की रिपोर्ट प्रकाशित की गई है।
आउटलुक-आईसीएआरई की इस रैंकिंग में, केन्द्रीय विश्वविद्यालयों की श्रेणी मे जामिया को 82.28 अंक मिले हैं। सबसे ज़्यादा 91.93 अंकों के साथ दिल्ली विश्वविद्यालय पहले पायदान पर है। 83.75 अंकों के साथ, बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय, दूसरे नंबर पर है।
जामिया की कुलपति प्रो नजमा अख़्तर ने इस कामयाबी पर खुशी जताते हुए कहा, यह बात इस हक़ीक़त की गवाह है कि विश्वविद्यालय लगातार उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा, अनुसंधान और प्रकाशनों पर ख़ास ध्यान दे रहा है। साथ ही, यह भी कि जामिया अपने कैंपस में जेंडर संवदेनशीलता और बारबरी को बढ़ावा दे रहा है।
आउटलुक पत्रिका के मुताबिक, विश्वविद्यालयों रैंकिंग का मूल्यांकन फैकल्टी स्टूडन्ट रैशीओ:एफएसआरः, फैकल्टी विद पीएच.डी.:एफडब्ल्यूपीः, पेपर्स पर फैकल्टी:पीपीएफः, साईटेशंस पर पेपर:सीपीपीः और इन्क्लूसिवनेस एंड डाइवर्सटी:आईडीः के आधार पर किया गया है।
जामिया मिल्लिया इस्लामिया ने एफएसआर में 97.7 अंकों, एफडब्ल्यूपी में 84.2 अंकों, पीपीएफ में 82.1 अंकों, सीपीपी में 79.6 अंकों और आईडी में 65.1 अंकों के साथ, देश की टाॅप 25 यूनिवर्सिटियों में तीसरा स्थान पाया है।
पत्रिका के मुताबिक, संस्थानों को, अलग अलग मूल्यांकन के ज़रिए मिले अंकों और विशिष्ट मानदंडों में उनकी मज़बूती की बुनियाद पर ओवरआल रैंकिंग में जगह दी गई है।
आउटलुक ने बताया कि भरोसेमंद थर्ड पार्टी सूत्रों से एकत्र किए गए वस्तुगत आंकड़ों के आधार पर सभी विश्वविद्यालयों और संस्थानों का मूल्यांकन किया गया है और ऐसा करते हुए, वालन्टरी सब्मिशन पर क़तई ग़ौर नहीं किया गया।
इसने अभिभावकों और स्टेक्हेाल्डर को भरोसा दिलाया कि यह मूल्यांकन करते हुए संस्थानों की वेब्साइटों से किसी तरह की जानकारी लेते वक़्त भी एक डेडकेटिड डेटा वैलिडेशन एंड वैरीफिकेशन टीम से उनकी सत्यता का मिलान कराया गया है।
ग़ौरतलब है कि हाल ही में, एमएचआरडी के नेशनल इंस्टिट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क:एनआईआरएफ-2019ः में जामिया को देश के पैमाने पर 12वीं रैंकिंग मिली है। पिछले साल भी एनआईआरएफ रैंकिंग में इसे यही स्थान मिला था। कव्केरल्ली सायमेंड्स:क्यूएसः वल्र्ड रैंकिंग में भी जामिया ने 751-800 के बीच अपनी जगह बनाए रखी, जो अपने आप में बहुत अच्छी रैंकिंग मानी जाती है। जामिया ने लंदन आधारित टाईम्स हायर एजुकेशन:टीएचईः एशिया यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2019 और मास्को आधारित राउंड यूनिवर्सिटी रैंकिंग:आरयूआरः 2019 की अपनी रैंकिंग में भी सुधार किए है।
ताज़ातरीन ख़बरें पढ़ने के लिए आप वतन समाचार की वेबसाइट पर जा सक हैं :
https://www.watansamachar.com/
उर्दू ख़बरों के लिए वतन समाचार उर्दू पर लॉगिन करें :
http://urdu.watansamachar.com/
हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करना न भूलें :
https://www.youtube.com/c/WatanSamachar
ज़माने के साथ चलिए, अब पाइए लेटेस्ट ख़बरें और वीडियो अपने फ़ोन पर :
आप हमसे सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं- ट्विटर :
https://twitter.com/WatanSamachar?s=20
फ़ेसबुक :
यदि आपको यह रिपोर्ट पसंद आई हो तो आप इसे आगे शेयर करें। हमारी पत्रकारिता को आपके सहयोग की जरूरत है, ताकि हम बिना रुके बिना थके, बिना झुके संवैधानिक मूल्यों को आप तक पहुंचाते रहें।
Support Watan Samachar
100 300 500 2100 Donate now
Enter your email address to subscribe and receive notifications of latest News by email.