 
                
        ऑपरेशन गंगा पर भारी पड़े रोमानिया के मेयर और फिर जो हुआ आप भी पढ़िए
रोमानिया के मेयर ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को दिखाई सच्चाई, बोले हमने खाना खिलाया है भारतीय छात्रों को वीडियो हुआ वायरल
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया एक एक करके यूक्रेन में फंसे छात्रों को यूक्रेन की सीमा से लगे देशों से भारत वापस लाने में लगे हुए हैं, लेकिन रोमानिया के मेयर ने कुछ ऐसा कहा कि वीडियो वायरल होते ही सबके होश उड़ गए । यूक्रेन और रूस के बीच महायुद्ध थमने का नाम नहीं ले रहा. हालात बद से बदतर होते जा रहे है।
युद्ध ने विशाल रूप धारण कर लिया है और पल पल दिल दहला देने वाले वीडियोज़ सामने आरहे हैं। यूक्रेन में 15,000 से ज़्यादा भारतीय छात्रों के फंसे होने की बात सामने आई थी और साथ ही एक छात्र नवीन समेत दो लोगों की मौत की भी पुष्टि की गई है।
लेकिन प्रधानमंत्री मोदी का दावा है कि ऑपरेशन गंगा के माध्यम से छात्रों को सुरक्षित यूक्रेन से वापस लाया जा रहा है, सात देशों के साथ यूक्रेन का बॉर्डर लगता है उन्हीं में से एक रोमानिया भी है, छात्रों से कहा गया कि वह रोमानिया बॉर्डर पहुंचें और फिर ऑपरेशन गंगा के तहत भारतीय विमानों से उन्हें रोमानिया से भारत लाया जा रहा है।
केंद्रीय मंत्री सिंधिया स्वम: छात्रों को रोमानिया से देश वापस लाने वहाँ पहुँचे और बच्चो को संबोधित करने लगे जबकि वहां रोमानिया के मेयर मौजूद थे जो उन पर बरस पड़े. उन्होंने सिंधिया से कहा झूठ मत बोलो केवल यह बताओ यह बच्चे अपने देश वापस कब लौटेंगे, जिस पर भड़कते हुए सिंधिया ने कहा यह मुझ पर छोड़ दो, मुझे क्या कहना है मुझे मत बताओ ,
जिस पर रोमानिया के मेयर ने सबके सामने सच्चाई रख दी.
तल्ख तेवर में उन्होंने कहा इन छात्रों को शेल्टर रोमानिया ने दिया है, मैनें इन्हें खाना दिया, तुम्हारे लिए नहीं, इन छात्रों के लिए , जिस पर लगातार केंद्रीय मंत्री ने कहा मैं समझता हूँ ।
वहीं एक छात्रा ने NDTV को इंटरव्यू देते समय कहा यह कैसा एवेक्यूशन हुआ, कि एक निर्देश जारी कर दिया कि अपने से निकल जाओ जहाँ पर जाना है आपको, बॉर्डर पहुँच जाओ फिर हम आपको निकाल लेंगे, बोली मैं यूक्रेन के ओडेसा में थी, शाम से सोच रही हूं यह कैसा एवेक्यूशन है, रोमानिया से तो जनरल फ्लाइट लेकर भी आ सकते थे.
एवेक्यूशन तो तब होता जब हमें वॉर ज़ोन से निकाला गया होता, भावुक होते हुए छात्रा ने कहा वहाँ से सब कुछ झेल कर हम खुद से निकले है। बिहार की रहने वाली विशाखा ने अपनी दर्दभरी कहानी सुनाई और प्रशासन के द्वारा किये जा रहे दावों पर कई सवाल खड़े करदिये,
साथ ही मेयर का रवैया और शब्द बताते हैं कि भारतीय प्रशासन ने रोमानिया में छात्रों के लिए खाने-पीने और रहने - सहने का कोई इंतेज़ाम नहीं किया था। अभी तक वायरल वीडियो पर सिंधिया ने कुछ टिप्पणी नहीं की लेकिन देखने वाली बात होगी कि अपने बचाव में केंद्रीय मंत्री क्या कहेंगे ।
 
         
         
         ताज़ातरीन ख़बरें पढ़ने के लिए आप वतन समाचार की वेबसाइट पर जा सक हैं :
https://www.watansamachar.com/
उर्दू ख़बरों के लिए वतन समाचार उर्दू पर लॉगिन करें :
http://urdu.watansamachar.com/
हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करना न भूलें :
https://www.youtube.com/c/WatanSamachar
ज़माने के साथ चलिए, अब पाइए लेटेस्ट ख़बरें और वीडियो अपने फ़ोन पर :
आप हमसे सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं- ट्विटर :
https://twitter.com/WatanSamachar?s=20
फ़ेसबुक :

यदि आपको यह रिपोर्ट पसंद आई हो तो आप इसे आगे शेयर करें। हमारी पत्रकारिता को आपके सहयोग की जरूरत है, ताकि हम बिना रुके बिना थके, बिना झुके संवैधानिक मूल्यों को आप तक पहुंचाते रहें।
Support Watan Samachar
100 300 500 2100 Donate now


Enter your email address to subscribe and receive notifications of latest News by email.