शोर वा हंगामे के दरमियान हुए उत्तर प्रदेश के नगर निकाय चुनाव के नतीजे आज आने शुरू हो गए हैं. भगवा परचम लहराता नज़र आ रहा है. जब की बसपा पाहले से जियादा मज़बूत हुई है. अयोध्या में बीजेपी का परचम लहराया है, तो देवबंद में बसपा जीत की ओर है.
इस चुनाव को योगी सरकार की पहली अग्निपरीक्षा के तौर पर देखा जा रहा है. उत्तर प्रदेश में 3 चरणों में हुए निकाय चुनाव के लिए मतदान खत्म होने के बाद मीडिया की जानिब से किए गए एग्जिट पोल में 16 में से 15 निगमों पर भारतीय जनता पार्टी को प्रचंड बहुमत की बात कही जा रही है.
ज्ञात रहे कि पहले चरण में हुए चुनाव के दौरान उत्तर प्रदेश के कई शहरों में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) में गड़बड़ी की बात सामने आई थी. कई जिलों और शहरों के हवाले से कई ऑडियो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुऐ जिसमें ईवीएम में गड़बड़ी के साथ साथ इलेक्शन ऑफिसर पर मनमानी की बात भी कही जा रही थी. कई लोगों का आरोप था कि हाथी पंजा या साइकिल में से कोई भी बटन दबाने पर वोट कमल को ही जाता है, जबकि कमल का बटन दबाने पर सिर्फ वोट कमल को जाता है. कुछ लोगों का आरोप था कि बटन दबाने पर 2 लाइट जलती है, एक वह जिसको आप वोट दे रहे होते हैं और दूसरी कमल के निशान पर जाती है.
नगर निकाय चुनाव के लिए अंतिम चरण के मतदान के साथ ही बुधवार को सभी प्रत्याशियों के भाग्य मतपेटियों में कैद हो गए. सूत्रों के अनुसार मेयर का ताज किसके सिर सजेगा, यह आज (शुक्रवार) दोपहर 12 बजे तक तय हो जाएगा. जीत-हार के रूझान दो घंटे में आने शुरू हो जाएंगे.
ज्ञात रहे कि यूपी निकाय चुनाव तीन चरणों में संपन्न हुए हैं. पहले चरण का मतदान 22 नवंबर, दूसरे चरण का 26, नवंबर और तीसरे चरण का 29 नवंबर को हुआ है. मतगणना पूरे प्रदेश में एक साथ आज (शुक्रवार) सुबह 8:00 बजे शुरू होगई है. यूपी में इस बार 653 निकायों में 12007 वार्डों में चुनाव हुआ. मेयर की 16 सीटों, पालिका परिषद चेयरमैन की 198 और नगर पंचायत की 438 सीटों पर मतदान हुआ. चुनाव के लिए 36289 बूथ और 11,389 पोलिंग सेंटर बनाए गए थे.
कई सीटों में इस बार पहली बार महिला मेयर का चुनाव हुआ. लखनऊ 100 साल में पहली बार किसी महिला को अपना मेयर चुनने जा रहा है. राजधानी में नगर निगम चुनावों के दूसरे चरण में मतदान हुआ था. इस बार लखनऊ मेयर की सीट महिला के लिए आरक्षित है. वाराणसी में भी पहली महिला मेयर चुनी जाएगी. अयोध्या और मथुरा पहली बार अपना मेयर चुन रहा है.
राज्य निर्वाचन आयुक्त एसके अग्रवाल ने बताया कि कुल मिलाकर तीन चरणों के मतदान का प्रतिशत औसतन 52.5 प्रतिशत रहा. यह साल 2012 के चुनाव के 46.2 फीसदी से करीब छह प्रतिशत ज्यादा है.
एग्जिट पोल में अयोध्या में भी बीजेपी को जीतता दिखाया गया है. बीजेपी को यहां 48 फीसदी वोट मिलने की बात कही जा रही है, जबकि समाजवादी पार्टी को 32%, BSP को 17% और कांग्रेस को 2 फीसदी वोट मिले हैं. यहां से भी बीजेपी का मेयर बनना तय माना जा रहा है. इस एग्जिट पोल के मुताबिक लखनऊ में बीजेपी को 40 फीसदी, सपा को 27 फीसदी, बीएसपी को 13 फीसदी, कांग्रेस को 18 फीसदी और अन्य को एक फीसदी वोट मिल सकते हैं.