
सेवा से ही मेवा मिलता है: सम्मान मिलने के बाद बोले 'NRI' मोहम्मद अली सिद्दीकी
सऊदी अरब और भारत के रिश्तो को नई उड़ान दे रहे भारत के जाने-माने सामाजिक कार्यकर्ता और n.r.i. मोहम्मद अली सिद्दीकी को बीते रोज प्रेस क्लब ऑफ इंडिया में वतन के रत्न अवार्ड से सम्मानित किया गया. उनको यह सम्मान वतन समाचार फोरम की ओर से दिया गया. यह सम्मान श्री सिद्दीकी को पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री तारिक अनवर के हाथों दिया गया.
इस अवसर पर तारिक अनवर ने उन्हें सम्मान मिलने की बधाई दी. सम्मान देते समय कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व विधायक राजेश लिलोठिया पूर्व पार्षद और कांग्रेस पार्टी की प्रवक्ता इशरत जहां देश के पहले शिक्षा मंत्री मौलाना अबुल कलाम आजाद के पोते और मौलाना आजाद उर्दू यूनिवर्सिटी के चांसलर फिरोज अहमद डायरेक्टर एजुकेशन डॉ एमजीआर यूनिवर्सिटी चेन्नई के एम एन रहमान समेत कई जानी-मानी हस्तियां मौजूद थीं. इस अवसर पर दलित नेता अशोक भारती भी मौजूद थे.
ज्ञात रहे कि मोहम्मद अली सिद्दीकी भारत और सऊदी अरब के रिश्ते को मजबूत बनाने के लिए पिछले दो दशक से भी ज्यादा समय से काम कर रहे हैं. वह भारतीयों को सऊदी अरब में सम्मान दिलाने का भरसक प्रयास करते हैं. उनकी कोशिश होती है कि भारत के किसी नागरिक को सऊदी अरब में किसी तरह की कोई परेशानी ना हो. वीजे से लेकर अकोमोडेशन तक हर तरह की सुविधाएं उनको वहां पर प्रोवाइड कराते हैं.
मोहम्मद अली सिद्दीकी ने वतन समाचार से बातचीत में कहा कि उनकी कोशिश है कि वह अपने देश के लोगों की हर संभव मदद करें. उन्होंने बताया कि वह यह काम खिदमत के लिए करते हैं पैसा कमाने के लिए नहीं करते और ना ही किसी से कोई पैसा लेते हैं.
उन्होंने कहा कि जब भी कोई आदमी अपने देश के लोगों की दूसरे देश में इज्जत के लिए काम करता है तो ऊपर वाला खुद ब खुद उसको इज्जत देता है. उन्होंने कहा कि उनका मिशन शिक्षा के क्षेत्र में एक क्रांतिकारी कार्य करना है जिसके लिए वह भरसक प्रयास कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि जल्द ही इसके नतीजे सामने आएंगे.
ज्ञात रहे कि बीते सालों में मोहम्मद अली सिद्दीकी ने मुसलमानों के सबसे पवित्र स्थल काबा के इमाम को देश की राजधानी दिल्ली बुलाया था. उन्होंने इंडिया इस्लामिक कल्चर सेंटर के अध्यक्ष सिराजुद्दीन कुरैशी को ग़ुस्ले काबा के लिए भी सऊदी अरब आने का निमंत्रण दिया था जो दुनिया के कुछ ही मुसलमानों को नसीब होता है. मोहम्मद अली ने बताया कि हमारी कोशिश है कि हम लोगों की सेवा करें और सेवा से ही मेवा मिलता है
Enter your email address to subscribe and receive notifications of latest News by email.