Hindi Urdu TV Channel

NEWS FLASH

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह द्वारा

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह द्वारा राजस्थान के दौसा, अलवर और भरतपुर में आयोजित विशाल जन-सभाओं में दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिंदु

By: वतन समाचार डेस्क

 देश का कोना-कोना, गली-गली, हर-घर “मोदी-मोदी” के नारे से गुंजायमान हो रहा है। राजस्थान की जनता का यह उत्साह, समर्थन और विश्वास देख कर कोई भी दावे के साथ कह सकता है कि - जीतेगा तो मोदी ही

*****************

राहुल गाँधी ने सुप्रीम कोर्ट के एक जजमेंट को गलत कोट करते हुए कहा कि चौकीदार चोर है। जैसे ही हमारी सांसद ने सुप्रीम कोर्ट में आपराधिक अवमानना का केस दाखिल किया तो प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जैसे प्रमाणिक व्यक्तित्व पर गलत आरोप लगाने के लिए राहुल गाँधी को सुप्रीम कोर्ट से माफी मांगनी पड़ी

*****************

राहुल गाँधी, सुप्रीम कोर्ट से आपने माफी मांग ली, ये तो ठीक है लेकिन लगे हाथों देश की सवा सौ करोड़ जनता से भी माफी मांग लीजिये, शायद आपका कुछ भला हो जाय। राहुल गाँधी, देश की जनता से आपको माफी इसलिए मांगनी चाहिए क्योंकि आपने किसी व्यक्ति का नहीं, देश के प्रधानमंत्री का अपमान किया है

*****************

राहुल गाँधी जोर जोर से पूछते हैं कि मोदी जी आपने राजस्थान के लिए क्या किया? राहुल बाबा, अभी तो शासन में हमें आये 5 साल ही हुए हैं, आपकी तो चार-चार पीढ़ियों ने 55 सालों तक शासन किया है, राजस्थान की जनता आपसे आपके कामकाज का हिसाब मांग रही है

*****************

सोनिया-मनमोहन सरकार के 10 वर्षों के कार्यकाल में अंतरिक्ष से लेकर पाताल तक 12 लाख करोड़ रुपये के घपले-घोटाले हुए जबकि मोदी सरकार के पांच वर्षों के शासनकाल में हमारे विरोधी भी भ्रष्टाचार का कोई आरोप नहीं लगा सके

*****************

देश की जनता लंबे समय तक श्री नरेन्द्र मोदी को ही देश के प्रधानमंत्री के रूप में देखना चाहती है क्योंकि आजादी के बाद पहली बार हिंदुस्तान की जनता ने महसूस किया है कि देश के गाँव, गरीब, किसान, दलित, पिछड़े, युवा एवं महिलाओं के कल्याण के लिए काम करने वाली सरकार कैसी होती है

*****************

केंद्र में 10 वर्षों तक कांग्रेस की सोनिया-मनमोहन की सरकार रही लेकिन 13वें वित्त आयोग में कांग्रेस की यूपीए सरकार ने राजस्थान को विकास के लिए केवल 1,09,000 करोड़ रुपये दिए जबकि 14वें वित्त आयोग में मोदी सरकार ने राज्य को विकास के लिए 3,78,461 करोड़ रुपये की राशि दी

*****************

55 सालों तक सेना के जवान वन रैंक वन पेंशन की मांग करते रहे लेकिन कांग्रेस सरकार ने इस पर कोई ध्यान नहीं दिया। मोदी सरकार बनने के पहले ही साल वन रैंक वन पेंशन की मांग मंजूर कर ली गई और अब तक इसके तहत लगभग 35,000 करोड़ रुपये से अधिक की राशि भूतपूर्व जवानों के एकाउंट में पहुंचाई जा चुकी है

*****************

पुनः मोदी सरकार बनने पर किसानों को मिलने वाले कृषि ऋण पर कोई ब्याज नहीं लिया जायेगा। इसके साथ ही छोटे-बड़े सभी किसानों को 6,000 रुपये की  सालाना कृषि सहायता प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत दिए जाएंगे। किसानों, मजदूरों और छोटे व्‍यापारियों को 60 साल की उम्र के बाद मासिक पेंशन दी जायेगी

*****************

सर्जिकल स्ट्राइक और एयरस्ट्राइक करके हमने यह संदेश दिया है कि मोदी सरकार देश के दुश्मनों को जड़ से ख़त्म करने के लिए कोई भी कदम उठा सकती है। हमारे लिए देश की सुरक्षा अधिक महत्वपूर्ण है जबकि कांग्रेस और महामिलावटी विपक्ष के लिए उनका वोटबैंक

*****************

सरकार में देश में आये दिन आतंकी हमले होते रहते थे और कांग्रेस की सोनिया-मनमोहन सरकार हाथ पर हाथ धरे बैठी रहती थी। हमने आतंकियों को घर में घुसकर ठिकाने लगाने का काम किया। इससे पूरे विश्व में भारत एक निर्णायक और मजबूत राष्ट्र के रूप में प्रतिष्ठित हुआ

*****************

राहुल गाँधी के गुरु सैम पित्रोदा आतंकवादियों पर बम गिराने के बजाय पाकिस्तान से बात करने की सलाह देते हैं, कांग्रेस पार्टी के नेता सर्जिकल स्ट्राइक और एयरस्ट्राइक के सबूत मांगते हैं, आखिर ऐसा करके कांग्रेस पार्टी क्या संदेश देना चाहती है?

*****************

मैं स्पष्ट कर देना चाहता हूँ कि राहुल गाँधी और कांग्रेस की आतंकवाद पर जो भी वोटबैंक की नीति रहे लेकिन भाजपा और मोदी सरकार की नीति स्पष्ट है, हम भारत माता की सुरक्षा से हम समझौता नहीं कर सकते। यदि पाकिस्तान से गोली आएगी तो यहाँ से गोला जाएगा, ईंट का जवाब पत्थर से दिया जाएगा

*****************

जब तक भारतीय जतना पार्टी के एक भी कार्यकर्ता के शरीर में प्राण है, जम्मू-कश्मीर को भारत से कोई अलग नहीं कर सकता, जम्मू-कश्मीर भारत का था और रहेगा। केंद्र में पुनः नरेन्द्र मोदी सरकार के गठन पर हम धारा 370 और 35A हटाकर रहेंगे

*****************

हम कहते हैं धारा 370 हटाओ राहुल बाबा कहते हैं राजद्रोह का क़ानून हटाओ। ये जेएनयू में देशद्रोही नारा लगाने वाले और देश के खिलाफ काम करने वाले राष्ट्रद्रोही तत्वों को बचाने की कांग्रेस पार्टी की साजिश है। वास्तव में राहुल गाँधी एंड कंपनी वोटबैंक की राजनीति के कारण देश की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं

*****************

मैं राहुल बाबा को बताना चाहता हूँ कि जब तक भारतीय जनता पार्टी की श्री नरेन्द्र सरकार है, भारत माता के टुकड़े करने वालों की जगह जेल की सलाखों के पीछे ही होगी

*****************

हम देश को दीमक की तरह चाट रहे अवैध घुसपैठियों की पहचान करने और उसे देश निकाला करने एनआरसी लेकर आये लेकिन कांग्रेस, सपा, बसपा, तृणमूल, कम्युनिस्ट - सब के सब घुसपैठियों के पक्ष में खड़े हो गए। केंद्र में बनने वाली अगली मोदी सरकार एक-एक घुसपैठिये को चुन-चुनकर देश से बाहर निकालनेगी

*****************

 

भारतीय जनता पार्टी ने आज राजस्थान में तूफानी दौरा करते हुए दौसा, अलवर और भरतपुर में आयोजित जन-सभाओं में उमड़े विशाल जन-सैलाब को संबोधित किया और राजस्थान की जनता से 2014 की ही तरह हर सीट पर भाजपा के कमल निशान को विजयी बनाते हुए केंद्र में ‘फिर एक बार, मोदी सरकार' बनाने की अपील की। उन्होंने सर्वप्रथम पुलवामा आतंकी हमले में राजस्थान के 5 शहीद वीर सपूतों- कोटा के शहीद श्री हेमराज मीणा, जयपुर के श्री रोहतास लाम्बा, धौलपुर के श्री भागीरथ सिंह, भरतपुर के श्री जीतराम गुर्जर और राजसमन्द के श्री नारायण गुर्जर को अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

 

राष्ट्रीय अध्यक्ष ने उपस्थित जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि देश का कोना-कोना, गली-गली, हर-घर “मोदी-मोदी” के नारे से गुंजायमान हो रहा है। राजस्थान की जनता का यह उत्साह, समर्थन और विश्वास देख कर कोई भी दावे के साथ कह सकता है कि - जीतेगा तो मोदी ही। उन्होंने कहा कि देश की जनता लंबे समय तक श्री नरेन्द्र मोदी को ही देश के प्रधानमंत्री के रूप में देखना चाहती है क्योंकि आजादी के बाद पहली बार हिंदुस्तान की जनता ने महसूस किया है कि देश के गाँव, गरीब, किसान, दलित, पिछड़े, युवा एवं महिलाओं के कल्याण के लिए काम करने वाली सरकार कैसी होती है। इसलिए देश की जनता ने तय किया है “फिर एक बार, मोदी सरकार।" प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के रूप में देश को एक मेहनती, प्रामाणिक, संवेदनशील और निर्णायक फैसले लेने वाला प्रधानमंत्री मिला है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार आने के बाद पिछले 5 वर्षों में 7 करोड़ गरीबों के घर में मुफ्त में गैस कनेक्शन पहुंचाये गए, ढाई करोड़ गरीबों को घर उपलब्ध कराया गया, लगभग 9 करोड़ परिवारों के घर में शौचालय बनाकर महिलाओं को सम्मान दिलाने का अभूतपूर्व काम किया, 50 करोड़ गरीबों को आयुष्मान भारत योजना के तहत 5 लाख रुपये तक के स्वास्थ्य बीमा की सुविधा उपलब्ध कराई गई, लगभग 2 करोड़ 35 लाख घरों में आजादी के 70 साल बाद पहली बार बिजली पहुंचाने का कार्य किया गया और आतंकवाद से देश को सुरक्षित करने का काम किया गया। आयुष्मान योजना के तहत पिछले सिर्फ 4 माह में लगभग लगभग 23 लाख से अधिक गरीब लाभान्वित हुए हैं।

 

श्री शाह ने कहा कि कांग्रेस की सोनिया-मनमोहन सरकार के 10 वर्षों के कार्यकाल में अंतरिक्ष से लेकर पाताल तक 12 लाख करोड़ रुपये के घपले-घोटाले हुए जबकि मोदी सरकार के पांच वर्षों के शासनकाल में हमारे विरोधी भी भ्रष्टाचार का कोई आरोप नहीं लगा सके। उन्होंने कहा कि राहुल गाँधी ने सुप्रीम कोर्ट के एक जजमेंट को गलत कोट करते हुए कहा कि चौकीदार चोर है। जैसे ही हमारी सांसद मीनाक्षी लेखी ने सुप्रीम कोर्ट में आपराधिक अवमानना का केस दाखिल किया तो सुप्रीम कोर्ट के सामने नरेन्द्र प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जैसे प्रमाणिक व्यक्तित्व पर गलत आरोप लगाने के लिए राहुल गाँधी को माफी मांगनी पड़ी है। राहुल गाँधी, सुप्रीम कोर्ट से आपने माफी मांग ली, ये तो ठीक है लेकिन लगे हाथों देश की सवा सौ करोड़ जनता से भी माफी मांग लीजिये, शायद आपका कुछ भला हो जाय। राहुल गाँधी, अनर्गल और झूठे आरोपों की राजनीति करते हो, जनता को गुमराह करते हो और जब अदालत में मामला जाता है तो माफी मांग लेते हो! राहुल गाँधी, देश की जनता से आपको माफी इसलिए मांगनी चाहिए क्योंकि आपने किसी व्यक्ति का नहीं, देश के प्रधानमंत्री का अपमान किया है।

 

राजस्थान में मोदी सरकार द्वारा किये गए कार्यों का उल्लेख करते हुए श्री शाह ने कहा कि राजस्थान में पहले वसुंधरा राजे की सरकार थी जिन्होंने राजस्थान को बीमारू राज्य से बाहर निकालकर इसे विकसित करने का काम किया। उन्होंने कहा कि राहुल गाँधी पर हमला करते हुए श्री शाह ने कहा कि राहुल गाँधी जोर जोर से पूछते हैं कि मोदी जी आपने राजस्थान के लिए क्या किया? राहुल बाबा, अभी तो शासन में हमें आये 5 साल ही हुए हैं, आपकी तो चार-चार पीढ़ियों ने 55 सालों तक शासन किया है, राजस्थान की जनता आपसे आपके कामकाज का हिसाब मांग रही है। उन्होंने कांग्रेस पर हमला जारी रखते हुए कहा कि केंद्र में 10 सालों तक देश में यूपीए की सरकार थी, मैं यहाँ के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से पूछना चाहता हूँ कि आपने उन 10 सालों में राजस्थान के विकास के लिए क्या किया? उन्होंने कहा कि केंद्र में 10 वर्षों तक कांग्रेस की सोनिया-मनमोहन की सरकार रही लेकिन 13वें वित्त आयोग में कांग्रेस की यूपीए सरकार ने राजस्थान को विकास के लिए केवल 1,09,000 करोड़ रुपये दिए जबकि 14वें वित्त आयोग में मोदी सरकार ने राज्य को विकास के लिए 3,78,461 करोड़ रुपये की राशि दी। इसके अतिरिक्त मुद्रा योजना के अंतर्गत 37,500 करोड़, रेलवे के लिए 23,000 करोड़, अमृत मिशन के लिए 1,600 करोड़, स्वच्छ भारत अभियान के लिए 409 करोड़, 6 राष्ट्रीय राजमार्ग के लिए 6,000 करोड़, 4 राष्ट्रीय मार्ग के लिए 2,500 करोड़ और 35,000 करोड़ रूपये की रिफायनरी राजस्थान में लगाने का काम भारतीय जनता पार्टी की नरेन्द्र मोदी सरकार ने किया है। डिस्ट्रिक्ट मिनरल फण्ड के तहत 3,000 करोड़ रूपये और आदिवासी कल्याण के लिए नरेन्द्र मोदी और वसुंधरा राजे सरकार ने ढेर सारे काम किये। उन्होंने कहा कि 55 सालों तक सेना के जवान वन रैंक वन पेंशन की मांग करते रहे लेकिन कांग्रेस सरकार ने इस पर कोई ध्यान नहीं दिया। नरेन्द्र मोदी सरकार बनने पहले ही साल वन रैंक वन पेंशन की मांग मंजूर करते हुए 8,000 करोड़ रुपये  इसके लिए आवंटित किया गया। राजस्थान के 1.25 लाख जवानों को 307 करोड़ रुपया प्रति वर्ष अब ज्यादा मिलता है। बीकानेर, जैसलमेर और किशनगंज के हवाई अड्डे को उड़ान योजना के तहत जोड़ने का काम किया गया, 10 नयी रेल लाईनें बिछाने का काम किया गया और 398 किमी का नया एनएच 68 बनाने की शुरुआत की गयी।

 

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि मुद्रा योजना के तहत राजस्थान में लगभग 41 लाख लोगों को स्वरोजगार के लिए ऋण उपलब्ध कराया गया, राज्य में जन-धन योजना के तहत लगभग ढाई करोड़ एकाउंट खोले गए, सौभाग्य योजना के तहत राज्य के 18 लाख घरों में बिजली पहुंचाई गई, उजाला योजना के तहत राजस्थान में 1.62 करोड़ बल्ब बांटे गए, उज्ज्वला योजना के तहत राज्य की 56 लाख गरीब महिलाओं को गैस कनेक्शन दिया गया, प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत राज्य में लगभग 6 लाख घर बनाए गए, लगभग 75 लाख शौचालयों का निर्माण किया गया, भारतनेट परियोजना के तहत राज्य के लगभग 8000 ग्राम-पंचायतों को इंटरनेट से जोड़ा गया, लगभग 1.41 लाख स्वायल हेल्थ कार्ड बांटे गए और राजस्थान में लगभग 120 सस्ती दवाई की दुकानें खोली गईं।      

 

राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि विभिन्न जन-कल्याणकारी कार्यों के अतिरिक्त नरेन्द्र मोदी ने जो सबसे महत्वपूर्ण काम किया है, वह है माँ भारती को सुरक्षित रखने के लिए किये गए कार्य। उन्होंने कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक और एयरस्ट्राइक करके हमने यह संदेश दिया है कि मोदी सरकार देश के दुश्मनों को जड़ से ख़त्म करने के लिए कोई भी कदम उठा सकती है। हमारे लिए देश की सुरक्षा अधिक महत्वपूर्ण है जबकि कांग्रेस और महामिलावटी विपक्ष के लिए उनका वोटबैंक। उन्होंने कहा कि 10 सालों तक देश में यूपीए की सरकार थी, अपने वोट बैंक के लिए इन्होंने देश की सुरक्षा को भी ताक पर रख दिया था। यूपीए की सरकार में देश में आये दिन आतंकी हमले होते रहते थे और कांग्रेस की सोनिया-मनमोहन सरकार हाथ पर हाथ धरे बैठी रहती थी। हमने आतंकियों को घर में घुसकर ठिकाने लगाने का काम किया। इससे पूरे विश्व में भारत एक निर्णायक और मजबूत राष्ट्र के रूप में प्रतिष्ठित हुआ। एयरस्ट्राइक से पूरे देश में जोश और उत्साह का माहौल था लेकिन राहुल गाँधी एंड कंपनी के चेहरे पर मातम छाया हुआ था क्योंकि इन्हें अपने वोटबैंक के खिसकने का डर सताने लगा। राहुल गाँधी के गुरु सैम पित्रोदा आतंकवादियों पर बम गिराने के बजाय पाकिस्तान से बात करने की सलाह देते हैं, कांग्रेस पार्टी के नेता सर्जिकल स्ट्राइक और एयरस्ट्राइक के सबूत मांगते हैं, आखिर ऐसा करके कांग्रेस पार्टी क्या संदेश देना चाहती है? मैं स्पष्ट कर देना चाहता हूँ कि राहुल गाँधी और कांग्रेस की आतंकवाद पर जो भी वोटबैंक की नीति रहे लेकिन भाजपा और मोदी सरकार की नीति स्पष्ट है, हम भारत माता की सुरक्षा से हम समझौता नहीं कर सकते। यदि पाकिस्तान से गोली आएगी तो यहाँ से गोला जाएगा, ईंट का जवाब पत्थर से दिया जाएगा।

 

श्री शाह ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस पार्टी, नेशनल कांफ्रेंस के साथ मिलकर चुनाव लड़ रही है और राहुल गाँधी के साथी उमर अब्दुल्ला मांग करते हैं कि जम्मू-कश्मीर में भी अलग से प्रधानमंत्री होना चाहिए लेकिन पूरी की पूरी कांग्रेस पार्टी और महामिलावटी विपक्ष इस पर रहस्यमयी चुप्पी साध लेता है। मैं इन्हें चेतावनी देते हुए स्पष्ट कर देना चाहता हूँ कि जब तक भारतीय जतना पार्टी के एक भी कार्यकर्ता के शरीर में प्राण है, जम्मू-कश्मीर को भारत से कोई अलग नहीं कर सकता, जम्मू-कश्मीर भारत का था और रहेगा। केंद्र में पुनः नरेन्द्र मोदी सरकार के गठन पर हम धारा 370 और 35A हटाकर रहेंगे। उन्होंने कहा कि हम कहते हैं धारा 370 हटाओ राहुल बाबा कहते हैं राजद्रोह का क़ानून हटाओ। ये जेएनयू में देशद्रोही नारा लगाने वाले और देश के खिलाफ काम करने वाले राष्ट्रद्रोही तत्वों को बचाने की कांग्रेस पार्टी की साजिश है। वास्तव में राहुल गाँधी एंड कंपनी वोटबैंक की राजनीति के कारण देश की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। मैं राहुल बाबा को बताना चाहता हूँ कि जब तक भारतीय जनता पार्टी की श्री नरेन्द्र सरकार है, भारत माता के टुकड़े करने वालों की जगह जेल की सलाखों के पीछे ही होगी। उन्होंने कहा कि हम देश को दीमक की तरह चाट रहे अवैध घुसपैठियों की पहचान करने और उसे देश निकाला करने एनआरसी लेकर आये लेकिन कांग्रेस, सपा, बसपा, तृणमूल, कम्युनिस्ट - सब के सब देश की सुरक्षा के लिए ख़तरा बन चुके घुसपैठियों के पक्ष में खड़े हो गए। भारतीय जनता पार्टी ने अपने संकल्प पत्र में स्पष्ट किया है कि केंद्र में बननेवाली अगली मोदी सरकार जम्मू-कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक और असम से लेकर गुजरात तक एक-एक घुसपैठिये को चुन-चुनकर देश से बाहर निकालने का काम करेगी।

 

भारतीय जनता पार्टी के संकल्प पत्र का जिक्र करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि केंद्र में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने पर किसानों को मिलने वाले कृषि ऋण पर कोई ब्याज नहीं लिया जायेगा। इसके साथ ही छोटे-बड़े सभी किसानों को 6,000 रुपये की  सालाना कृषि सहायता प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत दिए जाएंगे। किसानों, मजदूरों और छोटे व्‍यापारियों को 60 साल की उम्र के बाद मासिक पेंशन दी जायेगी। छोटे व्‍यापारियों को दस लाख रुपए तक का इंश्‍योरेंस देने का काम भी भाजपा करेगी। 5 लाख से कम आय वालों को कर छूट और जिन व्यापरियों का टर्नओवर 40 लाख तक का है उनकी जीएसटी भी माफ की गयी है। हमने तय किया है कि जब 2022 में देश की आजादी के 75 वें साल पूरे होंगे, देश में एक भी व्यक्ति, एक भी परिवार ऐसा नहीं होगा जिसके पास घर, घर में बिजली, गैस, पीने का शुद्ध पानी और शौचालय न हो।

 

राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने ने दुनियाभर में देश का सम्मान बढाने, देश को सुरक्षित करने, पाकिस्तान और आतंकवादियों को मुंहतोड़ जवाब देने और देश के 50 करोड़ गरीबों के जीवन में उजियारा लाने  का काम किया है। अतः देश को महाशक्ति बनाने के लिए संकल्प लीजिये ‘फिर एक बार मोदी सरकार’।

ताज़ातरीन ख़बरें पढ़ने के लिए आप वतन समाचार की वेबसाइट पर जा सक हैं :

https://www.watansamachar.com/

उर्दू ख़बरों के लिए वतन समाचार उर्दू पर लॉगिन करें :

http://urdu.watansamachar.com/

हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करना न भूलें :

https://www.youtube.com/c/WatanSamachar

ज़माने के साथ चलिए, अब पाइए लेटेस्ट ख़बरें और वीडियो अपने फ़ोन पर :

https://t.me/watansamachar

आप हमसे सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं- ट्विटर :

https://twitter.com/WatanSamachar?s=20

फ़ेसबुक :

https://www.facebook.com/watansamachar

यदि आपको यह रिपोर्ट पसंद आई हो तो आप इसे आगे शेयर करें। हमारी पत्रकारिता को आपके सहयोग की जरूरत है, ताकि हम बिना रुके बिना थके, बिना झुके संवैधानिक मूल्यों को आप तक पहुंचाते रहें।

Support Watan Samachar

100 300 500 2100 Donate now

You May Also Like

Notify me when new comments are added.

Poll

Would you like the school to institute a new award, the ADA (Academic Distinction Award), for those who score 90% and above in their annual aggregate ??)

SUBSCRIBE LATEST NEWS VIA EMAIL

Enter your email address to subscribe and receive notifications of latest News by email.

Never miss a post

Enter your email address to subscribe and receive notifications of latest News by email.